CG : कलेक्टर ने नवगुरुकुल प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण, छात्राओं को दी प्रेरणा…

जशपुरनगर । कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिला प्रशासन के सहयोग से नवगुरूकुल फाउंडेशन द्वारा युवाओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और बिजनेस शिक्षा प्रदान करने हेतु संचालित आवासीय प्रशिक्षण संस्थान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से चर्चा की और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु प्रेरित किया। छात्राएं कलेक्टर को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित हुए। कलेक्टर ने एक शिक्षक की तरह उनसे चर्चा की और तकनीक और आधुनिक शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।
कलेक्टर ने बिजनेस शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सुबेला टोप्पो, साक्षी यादव और राखी तिर्की और कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कुंती यादव सहित अन्य छात्राओं से चर्चा की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के दौर तकनीक का है, वहीं देश आज तरक्की कर सकता है जिसकी तकनीक में अच्छी पकड़ हो, तकनीक में कौशल प्राप्त युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी पूरे मन लगाकर सीखे और अपने सपने को पूरा करें।
कलेक्टर ने लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य अमरनाथ धमगया और नवगुरुकुल के मेंटोर से कहा कि प्रशिक्षण में एआई, आधुनिक कंप्यूटर प्रोग्राम को भी शामिल करे। उन्होंने कॉलेजों में सेमिनार लगाकर कैरियर के बारे गाइडेंस देने तथा अन्य गतिविधियां आयोजित कर छात्रों को जागरूक करने को कहा। विदित हो कि नवगुरुकुल में विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग तथा व्यावसायिक कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाता है।। प्रशिक्षण अवधि में अभ्यर्थियों को निःशुल्क छात्रावास, लैपटॉप, इंटरनेट सुविधा एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। कार्यक्रम पूर्णतः रोजगारोन्मुखी स्वरूप में संचालित किया जाता है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर सहित नवगुरुकुल के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।





