DPR छत्तीसगढ समाचारगौरेला - पेंड्रा - मरवाही जिलाछत्तीसगढ़

CG : जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवस योजना की प्रगति की समीक्षा की

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश रावटे ने शनिवार को जिला पंचायत के नर्मदा सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर पीएम आवास योजना ग्रामीण के साथ ही मनरेगा और ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने राज्य से प्राप्त निर्दशानुसार रजत जयंती वर्ष पर दिए गए 20 अक्टूबर तक के लक्ष्य की पूर्ति के साथ-साथ गृह प्रवेश के लक्ष्य के लिए शेष आवास स्वीकृति को भी पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में पीएम जनमन की पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमे पर्याप्त भवन निर्माण सामग्री एवं सेंटरिंग की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित स्वसहायता समूह और रिक्वायर्ड जीपी की मैपिंग, ब्लॉक-क्लस्टरवार रजिस्टर्ड वेंडरो के साथ समन्वय स्थापित कर डेढ़ सौ, दो सौ से अधिक स्वीकृति वाले जीपीएस मे अबाध रूप से निर्माण कार्य गतिमान रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।


      बैठक में हितग्राही को समय पर राशि उपलब्ध कराने आवासवार रिपोर्टिंग और फंड ट्रांसफर ऑर्डर ट्रैक करने हेतु कहा गया, जिससे राज्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की समय सीमा मे उपलब्धि प्राप्त की जा सके। आवास निर्माण मे किसी भी स्तर पर अनियमितता, गड़बड़ी की स्थिति नहीं हो इसके लिए सतत निरीक्षण करने हेतु समस्त अमके को निर्देशित किया गया। कोई भी अनियमितता पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतवानी दी गयी। बैठक मे उप संचालक पंचायत, जिला समन्वयक आवास, आवास समन्वयक, सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकास खंड समन्वयक, आवास पीओ मनरेगा एवं सभी तकनीकी सहायक मनरेगा उपस्थित थे।