छत्तीसगढ़जशपुर जिला

CG : जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान अंतर्गत स्कूली छात्रों ने निकली स्वच्छता रैली…

जशपुरनगर । जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में आज 20.09.2025 को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्कूली छात्रों द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

रैली में स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए हाथों में स्वच्छता संदेश से लिखे हुए बैनर, तख्तियां और नारों के माध्यम से लोगों को अपने घर, मोहल्ले और ग्राम को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया।

रैली के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा है’, ‘स्वच्छ गांव, स्वस्थ जीवन’, ‘कचरा डस्टबिन में डालें’ जैसे नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि स्वच्छता केवल सरकार का अभियान नहीं, बल्कि यह आमजन का आंदोलन है, जिसमें सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। अभियान के तहत आगामी दिनों में भी विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम, श्रमदान, दीवार लेखन तथा ग्राम स्तर पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएँगी।