कोरबा जिलाछत्तीसगढ़
CG : मॉर्निंग वॉक पर निकले कपड़ा व्यवसायी की तालाब में डूबने से मौत…

कोरबा । कटघोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में कपड़ा व्यवसायी जुगल अग्रवाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान राधासागर तालाब में हाथ-पैर धोने के दौरान फिसलकर पानी में गिर गए। मौके पर मौजूद बच्चों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान कटघोरा निवासी जुगल अग्रवाल के रूप में हुई है, जो अंबिकापुर–कटघोरा मुख्य मार्ग पर ‘जुगल क्लॉथ स्टोर’ नामक कपड़े की दुकान संचालित करते थे। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।





