कोरबा जिलाछत्तीसगढ़

CG : कोरबा में गौ तस्करी का बड़ा खुलासा: ट्रक में ठूँसी गई दर्जनों गायें, चालक फरार…

गौ तस्करों पर शिकंजा कसने की मांग, ग्रामीण बोले: अब और बर्दाश्त नहीं!

कोरबा । जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत घुंचापुर के आश्रित गांव भुजनकछार में गौ तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने एक ट्रक (CG 14 MF 1374) को पकड़ा, जिसमें 75 से अधिक गायों को ठूँस-ठूँसकर भरा गया था। इनमें से कई गायों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बाकी बुरी तरह घायल हो गईं।

ग्रामीणों ने पकड़ा ट्रक, चालक फरार
गाँव वालों ने बताया कि सरपंच पति शनिच राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया। हालांकि चालक मौका पाकर भाग निकला। ग्रामीणों ने किसी तरह गायों की जान बचाई और तुरंत प्रशासन को सूचना दी।

जंगल में भी मिले बंधे हुए मवेशी
ग्रामीणों ने आगे बताया कि पास के जंगल में भी करीब 75 मवेशी रस्सियों से बंधे हुए मिले थे। उन्हें न तो चारा मिला था और न ही पानी, जिससे कई की जान चली गई। मृत और घायल पशुओं को देखकर हर किसी की आँखें नम हो गईं।

प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्र कुमार पटेल मौके पर पहुँचे और घायल मवेशियों का इलाज शुरू किया। वहीं कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों ने एक और ट्रक भी पकड़ा, जिसमें 33 मवेशी भरे थे।

ग्रामीणों की मांग: तस्करों पर कड़ी कार्रवाई
ग्रामीणों ने मांग की है कि गौ तस्करों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। उनका कहना है कि यह घटना प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी है और अगर अभी कठोर कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाएँ दोहराई जा सकती हैं।