DPR छत्तीसगढ समाचारगौरेला - पेंड्रा - मरवाही जिलाछत्तीसगढ़

CG : एप्प के माध्यम से फसल प्रविष्टी की रैण्डम सत्यापन के लिए दिया गया प्रशिक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन करने से पूर्व एग्री स्टेक पोर्टल के डिजिटल क्राफ्ट सर्वे एवं भुइंया साफ्टवेयर में किये गये फसल धान की प्रविष्टी में से 5 प्रतिशत प्रविष्टी की रैण्डम सत्यापन के लिए एक मोबाईल एप्प तैयार किया गया है। इस एप्प के संचालन के संबंध में जिला खाद्य अधिकारी एवं उनके टीम द्वारा कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की उपस्थिति में सभी जिला अधिकरियो को प्रशिक्षण दिया गया। जिला खाद्य अधिकारी स्वेता अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन फसल प्रविष्टी की रैण्डम सत्यापन किया जाना है। एप्प के माध्यम से खसरा का सत्यापन कलेक्टर द्वारा चिन्हांकित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। सत्यापन में प्रविष्टी गलत पाये जाने पर उस प्रविष्टी को भौतिक सत्यापन कर सुधार किया जायेगा। सत्यापन कार्य के लिये जिले में अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गयी है।