CG : पोषण माह में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर ग्राम अमोरी में शिविर…

महासमुंद । पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर झलप के ग्राम अमोरी में मोटापे की रोकथाम एवं कुपोषण उन्मूलन विषय पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई तथा उपस्थित महिलाओं को पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम एवं सहायता हेतु 1098 टोल फ्री नंबर की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का वजन एवं ऊँचाई मापी गई। विशेषज्ञों ने उपस्थित महिला एवं पुरुषों को बताया कि कम वजन व कम ऊँचाई कुपोषण के संकेत हैं, जिससे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वहीं अधिक वजन और मोटापे से भी स्वास्थ्य पर गंभीर समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। इस अवसर पर मोटापे को नियंत्रित करने के उपाय एवं संतुलित आहार संबंधी सुझाव दिए गए।
कार्यक्रम में पौष्टिक पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई। ग्राम अमोरी की आंगनबाड़ी में प्रतिदिन 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थिति को देखते हुए कलेक्टर द्वारा केंद्र को उपहारस्वरूप अनौपचारिक शिक्षा का बड़ा किट प्रदान किया गया। किट में बच्चों के लिए गिटार, सिंथेसाइजर, जोड़ी मिलाने का खेल, सिल्वर कलर की तलवार एवं जोड़ने वाले बॉक्स जैसी सामग्री सम्मिलित रही।
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग से पहुंचे अधिकारियों ने भी जानकारी दी। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी अपर्णा श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक लक्ष्मी चंद्राकर, ग्राम के सरपंच नरेंद्र ध्रुव, जनपद प्रतिनिधि योगेश कुमार ठाकुर, पंच दामिनी चंद्राकर, भोजराम पटेल सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ और किशोरियाँ उपस्थित रहीं।





