CG : मामा की लापरवाही से भांजे की मौत, करंट से झुलसा…

रायगढ़ । जिले में फसल को बचाने के लिए मामा ने अपने खेत में करंट तार बिछाया था। जिसकी चपेट में आने से उसके भांजे की मौत हो गई। भांजा काम कर घर लौटा था, शौच के लिए खेत गया था तभी वह तार को टच कर गया। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव के पास करंट के तार मिले।
मृतक के हाथ और कंधा में झुलसने के निशान हैं। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पेलमा का रहने वाला मनोहर नायक (65 साल) अपने खेत के फसल को जंगली-जानवर से बचाने के लिए करंट तार लगाया था। जहां शनिवार को उसका भांजा मनोज पटेल (28 साल) कंपनी में काम कर वापस लौटा और खेत की ओर शौच के लिए गया था। तभी अचानक वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया।
इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश की, तो देर शाम मनोज पटेल के शव को खेत के पास देखा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।





