CG : शासकीय हाई स्कूल में बालिकाओं को किया साइकिल वितरण…

धमतरी। शासकीय हाई स्कूल तरसीवां में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बालिकाओं की महत्त्वाकांक्षी योजना निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुईं और उन्होंने छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की। कार्यक्रम में रंजना साहू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैंए और शिक्षा उनकी सफलता की कुंजी है। यह साइकिल केवल एक साधन नहीं हैए बल्कि यह आपके सपनों तक पहुंचने की राह को आसान बनाने वाला एक कदम है। राज्य सरकार की यह पहल बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। मैं सभी छात्राओं से आग्रह करती हूँ कि वे इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं और अपने लक्ष्य की ओर पूरे समर्पण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। शिक्षा के माध्यम से ही हम सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार बालिकाओं की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और ऐसे अनेक योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी बालिका संसाधनों के अभाव में अपनी पढ़ाई से वंचित न हो। मुख्य अतिथि ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दें। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकोंए अभिभावकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साइकिल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थीए वहीं विद्यालय प्रशासन ने भी सरकार के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।





