छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : सेवा पखवाड़ा, जिला स्तरीय वृद्धजन का सम्मान समारोह 1 अक्टूबर को

राजनांदगांव । सेवा पखवाड़ा अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 अक्टूबर 2025 को दोपहर 10 बजे गांधी सभा गृह राजनांदगांव में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय, महापौर मधुसूदन यादव रहेंगे। उप संचालक समाज कल्याण वैशाली मरड़वार ने बताया कि छत्तीसगढ़ रजत जंयती महोत्सव सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के वृद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण तथा समर्पण के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।

इसे भी पढ़े : राजनांदगांव : जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी सब इंजीनियर्स गंभीरतापूर्वक करें कार्य : कलेक्टर