छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
RAJNANDGAON: गांधी जयंती पर खादी को बढ़ावा: डॉ. रमन सिंह संतोष पाण्डेय मधुसूदन यादव सहित भाजपा नेताओं ने खादी ग्राम उद्योग भंडार से की खरीदारी

राजनांदगांव। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत सहित भाजपा नेताओं ने जय स्तंभ चौक स्थित खादी ग्राम उद्योग भंडार पहुंचकर खादी वस्त्रों की खरीदारी की।

इस दौरान नेताओं ने खादी पहनने और अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि गांधीजी के स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के विचारों को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
नेताओं ने खादी उद्योग के व्यापारी से मुलाकात कर बिक्री और जीएसटी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा भी की।

भाजपा नेताओं की इस पहल को खादी को बढ़ावा देने और स्थानीय व्यापारियों के हित में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।





