सूरजपुर : शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं हेतु प्रवेश प्रारंभ : 06 अगस्त से 14 अगस्त 2020 तक करा सकेंगे पंजीयन

सूरजपुर -शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, सूरजपुर के प्राचार्य से प्राप्त जानकरी के अनुसार सत्र 2020-21 में शा0 कन्या शिक्षा परिसर, सूरजपुर में कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं में छात्राओं को प्रवेष दिया जाना है। जिसमें वर्गवार सीटो का निर्धारण किया गया है। कक्षा 6वीं के लिए कुल रिक्त सीटें 32 हैं जिसमें अ.जा. के लिए 05, अ.ज.जा. के लिए 28, एवं वि.वर्ग,सामान्य के लिए 02 सीटे वर्गीकृत की गई हैं। कक्षा 9वीं के लिए कुल सीटें 6 हैं जिसमें अ.जा. के लिए 05, अ.ज.जा. के लिए 02 सीटें इसी प्रकार कक्षा 11वीं के लिए कुल 02 सीटें हैं जिसमें अ.जा. के लिए 01 और वि.वर्ग,सामन्य के लिए 01 सीटें वर्गीकृत की गई हैं।बताया गया हैं कि कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 5वीं एवं 8वीं में ए ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं तथा कक्षा 11 वीं में प्रवेष हेतु कक्षा 10वीं में प्रथम श्रेणाी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। इच्छुक छात्राएं, अभिभावक कन्या षिक्षा परिसर, सूरजपुर में उपस्थित होकर पंजीयन फार्म 06 अगस्त 2020 से 14 अगस्त 2020 तक कर्यालयीन समय में प्राप्त या जमा कर पंजीयन करा सकतें हैं।





