MP : सीएम राइज स्कूल परिसर में सपेरों का कब्जा, भगाओ तो स्कूल में सांप छोड़ने की दे रहे धमकी

दमोह के सीएम राइज स्कूल परिसर में सपेरों ने कब्जा जमा लिया है और जब उन्हें भगाओ तो सांप छोड़ने की धमकी दी जा रही है। जिससे स्कूल प्रबंधन परेशान है, लेकिन इन पर कार्रवाई नहीं हो रही।
जिला मुख्यालय स्थित किल्लाई नाका चौराहा पर संचालित सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल में सपेरों ने कब्जा कर लिया है। ये लोग बीते एक साल से बच्चों के लिए साइकिल रखने वाले टीन शेड के नीचे पूरे परिवार के साथ डेरा डाले हुए हैं। इनके परिवार में 20 से अधिक सदस्य हैं। जो स्कूल के मैदान में ही खाना बनाने के साथ स्कूल के पीछे खाली जगह में खुले में शौच के लिए भी जाते हैं।
शिक्षकों ने बताया कि पूर्व में यह लोग स्कूल के गेट के बाहर झोपड़ी बनाकर रहते थे, लेकिन बाउंड्रीवॉल बनने के बाद अब इनके द्वारा शेड पर कब्जा कर लिया है। यदि कोई इन्हें भगाने के लिए बोलता है तो झगड़ने लगते हैं और स्कूल के अंदर सांप छोड़ने की धमकी देते हैं। जिससे शिक्षक व बच्चे डरे रहते हैं। शिक्षकों ने बताया कि इस मामले की शिकायत एसडीएम व तहसीलदार को भी कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।






