UP : एक लाख रुपये देकर शादी रचाई, दस दिन बाद हुई दुल्हन लापता

एक लाख रुपये देकर ब्याह रचाने के बाद पत्नी अचानक लापता हो गई। परेशान पति ने अब दादों थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। जनपद बुलंदशहर के गांव गोकुलपुर निवासी नेपाली सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के अनुसार बीते सितंबर में दादों के गांव ककरौआ नगला निवासी सत्यवीर पुत्र प्रमुख सिंह ने उसकी शादी कराने की पेशकश की थी।
कुछ दिन बाद वह अपने एक अन्य साथी के साथ प्रीति पुत्री लाल राम निवासी बौनई अलीगढ़ को बुलाकर ले आए। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार युवक से एक लाख रुपये लेकर परिजनों को बुलाकर नरौरा में एक जगह शादी करा दी गई।
शादी के पांच दिन बाद पत्नी ने गाजियाबाद जाने की बात कही। युवक उसके साथ गाजियाबाद में रहने लगा। बीते रविवार को युवक किसी काम से गुरुग्राम गया था। जब वापस गाजियाबाद आया, तो वहां से उसकी पत्नी गायब थी। युवक ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ नहीं पता चला। पीड़ित युवक ने तीनों लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने पत्नी के लापता होने की शिकायत की है।






