Uncategorizedछत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : स्टेशन पार्किंग से मोटर साइकिल की चोरी

डोंगरगढ़ । रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग स्टैंड से अपनी मोटरसाइकिल की चोरी होने पर कातलवाही निवासी मनहरण बंजारे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राथी ने पुलिस को बताया कि वह उपरोक्त पते पर रहता है। उसका स्वयं का मोबाईल दुकान ग्राम शिवपुरी है। मैं दिनांक 29 सितंबर को अपने घर ग्राम कातलवाही से करीबन 05:00 बजे अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर काला कलर क्रमांक सीजी 08.,3684 से ग्राम देवकटटा आया और अपने साथी प्रकाश डहरे को बिठाकर डोंगरगढ रेलवे स्टेशन आया और अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर को वहां पर बने मोटर सायकल स्टैण्ड में मोटर सायकल खडी कर हैण्डल लाक कर करीबन 6 बजे ट्रेन में बैठकर नागपुर चला गया था। दिनांक 2 अक्टूबर के सुबह करीबन 4 बजे ट्रेन से नागपुर से वापस आया तो देखा कि जहां पर अपना मोटर सायकल बजाज पल्सर काला कलर क्रमांक सीजी 08-3684 कीमती 12 हजार रूपये को खड़ा किया था वहां पर जाकर देखा तो नही था आस पास पता तलाश किया कोई पता नही चला। मेरे मोटर सायकल बजाज पल्सर काला कलर क्रमांक सीजी 08-3684 कीमती 12 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया और जांच के लिए लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *