प्रदेश

UP : नवरात्र पर खेत से निकली शिव परिवार की मूर्ति, ग्रामीणों ने शुरू कर दी पूजा पाठ, अब मौके पर बनेगा मंदिर

नरौली के सरथल गांव में खेत की जुताई के समय शिव परिवार की प्रतिमाएं निकलने का दावा किया गया है। मूर्ति निकलने की जानकारी पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। यहां पहुंचे लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी। तहसील क्षेत्र के सरथल गांव निवासी रमेश पाल रविवार को अपने खेत की जुताई कर रहा था।

इस दौरान अचानक ट्रैक्टर के हैरो के नीचे पत्थर आने की आवाज हुई। किसान रमेश ने ट्रैक्टर से नीचे उतरकर देखा, तो उसे सामान्य से कई पत्थर दिखे। किसान ने वह पत्थर उठाकर पास के खेत में रख दिए। इसी दौरान पड़ोसी खेत स्वामी धर्मवीर भी यहां आ पहुंचा।

उसने खेत में रखे पत्थरों के बारे में रमेश से पूछा। इसके बाद पत्थरों से मिट्टी हटाते हुए उन्हें साफ किया। दावा किया कि वह शिव परिवार की मूर्तियां हैं। मूर्तियां निकलने की जानकारी मिलने के बाद गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। देखते देखते वहां भीड़ एकत्र हो गई।

वहीं खेत में मूर्तियों को रखकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। इस दौरान आसपास के गांव से भी लोग मूर्तियों के दर्शन करने पहुंचे। प्रशासन के मुताबिक मूर्ति मिलने की जांच की जाएगी। किसान से इसके बारे में जानकारी लेने की तैयारी की जा रही है। 

नवरात्र पर मंदिरों में सुबह से भारी भीड़

शारदीय नवरात्र पर चंदौसी के मंदिरों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु भोर से ही पहुंचने लगे हैं। पहले दिन मंदिरों में माता की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने उपवास भी रखे। शहर के मंदिरों में शाम को महाआरती की गई।

श्रद्धालुओं ने माता की महाआरती में शामिल होकर परिवार के सुख-शांति का कामना की। नगर के गांव मौलागढ़ में स्थापित प्राचीन कंकाली मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे और पूजा अर्चना के लिए मंदिर परिसर में लगी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे।

नगर के रामबाग धाम स्थित श्री सिद्धिदात्री नवदुर्गा मंदिर, सीता रोड स्थित बगिया वाली देवी, कैथल गेट स्थित श्री गंगा देवी मंदिर, जारई गेट स्थित प्राचीन मंदिर तथा रायसत्ती स्थित देवी मंदिर पर पहुंचकर भक्तों ने मां की आराधना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *