प्रदेश

 UP : पिता की मौत के बाद खाते से निकाले 56.50 लाख, भाई ने अपनी बहन और महिला पर दर्ज कराई रिपोर्ट

कानपुर में केशवनगर निवासी टीन के डिब्बों के कारोबारी विपिन बजाज ने सगी बहन, मकान के खरीदार महिला और बैंककर्मियों के खिलाफ गोविंदनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि पिता की मौत के बाद उनकी बहन ने मकान के खरीदार और बैंक कर्मियों से सांठगांठ कर फर्जी चेक के जरिये पिता के खाते से 56.50 लाख रुपये निकाल लिए। कारोबारी विपिन बजाज ने बताया कि पिता रमेश कुमार ने रतनलाल नगर का एक मकान मार्च 2021 में दबौली निवासी पूर्णिमा सिंह को 48 लाख में बेचा था। आठ लाख नकद लिए थे और 40 लाख की पूर्णिमा ने चेक दी थी। 31 मार्च 2021 को पिता ने गुमटी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में चेक लगाया, जो बाउंस हो गया। इस बीच 30 अप्रैल 2021 को उनके पिता की बीमारी के चलते निधन हो गया।

बहन नीति कपूर के खाते में ट्रांसफर किए गए रुपयेउसके 14-15 दिन बाद पता चला कि पिता के नाम 40 लाख का चेक 12 मई 2021 को गुमटी नंबर पांच स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में लगाया गया, जिससे खाते में रुपये आए हैं, लेकिन अगले ही दिन उनके खाते से 41.50 लाख रुपये पूर्णिमा सिंह के खाते में पहुंच गए। वहीं तीन मई को 15 लाख रुपये उनकी सगी बहन नीति कपूर के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।

प्लॉट पर कुछ व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया हैविपिन ने बताया कि दो लाख से अधिक की धनराशि जमा करने पर बैंक खाताधारक से संपर्क करता है, जोकि बैंक प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया। उन्होंने मकान के खरीदार पूर्णिमा पर बहन नीतू और बैंक कर्मचारियों से सांठगांठ कर पिता के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर के जरिये खाते से रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनके प्लॉट पर कुछ व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *