छत्तीसगढ में मिले 1287 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज, 15 मरीज की मौत

रायपुर 25 अगस्त 2020 । छत्तीसगढ में कोरोना के मामलों में लगातार बढौतरी देखेन मिल रही है वहीं आज कोरोना पॉजीटिव मरीज में 1287 पहचान की गई है साथ ही एक ही दिन सर्वाधिक कोरोना पॉजीटिव मरीज 15 मौत हुई है। कोरोना मरीज के आंकडों में और पॉजीटिव मरीज की मौत के आंकडों में आज दोनों के रिकार्ड आंकड़े हैं। आज तक कभी इतनी संख्या में ना तो कोरोना मरीज मिले थे और ना ही कोरोना सक्रमित मामले में इतनी मौत हुई थी।
आज कुल 308 मरीजों को आज डिस्चराज् किया गया है। वहीं छत्तीसगढ में अब मरीजों का कुल आंकड़ा 23341 पहुंच गया है। प्रदेश में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 9388 हो गयी है। वहीं कुल मौत का आंकड़ा अब 221 पहुंच गया है।
आज मिलने वाले कोरोना पॉजीटिव मरीज में रायपुर में अभी तक 455 वहीं रायगढ़ से 120, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा 70, बस्तर 48, सरगुजा 40, कांकेर 38, सुकमा 28, बीजापुर 25, सूरजपुर 24, बलौदाबाजार 36, धमतरी 26, महासमुंद 38, नारायणपुर 16, कोंडगांव 13, कबीरधाम 11, गरिया 05, जांजगीर 05, बालोद से 4, कोरबा से 10, अन्य राज्य 05 मरीज मिले हैं।
मौत के मामले में आज कुल 15 कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत हुई है जिसमें रायपुर के गंजपारा में एक 58 वर्षीय पुरुष, कंकाली पारा पुरानी बस्ती में 67 वर्षीय पुरूष, रायपुर के जोरापा ठाकुर देव मंदिर निवासी 68 वर्षीय महिला, रायपुर के मोवा प्रेमनगर मे रहने वाले 53 वर्षीय पुरूष, रायपुर के सरस्वती नगर के रहने वाले 54 वर्षीय पुरूष और रायपुर के प्रेमनगर मोवा में ही एक 30 वर्षीय युवक की भी कोरोना से मौत हुई है। वहीं रायगढ़ के कछार में 81 वर्षीय पुरुष, रायगढ में 64 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है, तो वहीं रायगढ़ के 65 वर्षीय एक पुरूष की भी मौत हुई है।
कोहका भिलाई में 52 वर्षीय महिला और राजिम के जेंजरा गांव में एक 40 वर्षीय पुरूष, कोरिया में 61 वर्षीय पुरूष, राजनांदगांव के कैलाश नगर में 50 वर्षीय पुरुष, वही राजनांदगांव में ही सिंधी कॉलोनी लालबाग में 59 वर्षीय महिला की मौत हुई है।









