छत्तीसगढ़रायगढ जिला

CG : 10वीं और 12वीं के साढ़े 22 हजार बच्चों ने दी प्री बोर्ड परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो जाएगी। जिले में बोर्ड परीक्षा से पहले प्रीबोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिले में इस बार 10वीं के 13 हजार 243 और 12वीं में 9 हजार 876 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में 117 केंद्र बनाए गए हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा 31 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों में समाप्त हुई है।

फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षा की जा रही है। मंगलवार को जिले में 10वीं गणित और 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित हुई। छात्र संख्या के अनुसार 2-3 ही छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए। बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के बाद स्कूलों में तीन घंटे शिक्षकों ने बच्चों को दूसरे दिन की परीक्षा की तैयारी की गई।

बोर्ड एग्जाम के प्रवेश पत्र के सा​थ देंगे रिजल्ट जिले के हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में प्री-बोर्ड की परीक्षा 6 से 12 फरवरी तक आयोजित होगी। उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन विषय शिक्षक अपने स्तर पर करेंगे। प्रवेश पत्र वितरण के दौरान उन्हें रिजल्ट दिया जाएगा। ऐसे में परीक्षा के लिए महज 12 से 15 दिन शेष रह जाएगा। जिन विषय में छात्र कम नंबर मिले है उनमें बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *