छत्तीसगढ़बालोद जिला
CG : सर्च इंजन पर पूरी तरह न करें निर्भर, ठगी केस में हो रही बढ़ोतरी

बालोद। कई बार हमें किसी बैंक या कोरियर सर्विस या किसी अन्य संस्था के customer care नंबर की आवश्यकता होती है तो हम Google या अन्य सर्च इंजन पर खोजते हैं। जो Customer care नंबर search करने पर आता है वह धोकेबाज का भी हो सकता है और उस नंबर पर संपर्क करने पर आप cyber fraud का शिकार हो सकते हैं।अतः customer care नंबर के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। सर्च इंजन पर पूरी तरह निर्भर न करें। बालोद पुलिस ने अपील की है कि अपनी ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यापित और विश्वसनीय वेबसाइट्स पर ही जाएँ।





