छत्तीसगढ़रायगढ जिला

बाइक को टक्कर मारने के बाद 70 मीटर तक घसीट ले गया ट्रक, कुचलकर मां और बेटे की मौत

रायगढ़-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक ट्रक में ही फंस गई और करीब 70 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया

एक्का अपनी मां सुंदरी एक्का (70) के साथ बाइक पर जमीन के सिलसिले में अपने पुश्तैनी गांव डभरा क्षेत्र के बालपुर जा रहा था। अभी वे दोनों कोतरा रोड क्षेत्र में कोसमनारा सत्यनारायण बाबा धाम तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे 14 चक्का ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोर से लगी की दोनों मां-बेटा उछलकर नीचे जा गिरे और ट्रक उन्हें कुचल दिया। इस दौरान ट्रक के नीचे ही बाइक फंस गई और करीब 70 मीटर तक घसीटता ले गया। आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाया। हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब पौन घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने समझाइश कर लोगों को शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *