खेल

इस खिलाड़ी ने माना- धोनी भाई का कर्जदार रहूंगा

भारतीय टीम के बल्लेबाज केदार जाधव ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी के ऋणी हैं, क्योंकि उन्हीं के समर्थन के कारण वह कई वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेल सके. 35 साल के जाधव ने भारतीय टीम के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं. जाधव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुना नहीं गया था, यह सीरीज हालांकि कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में जाधव ने कहा, ‘जब मैं बड़ा हो रहा था, तब सचिन मेरे आदर्श हुआ करते थे. मुझे इस बात का पछतावा है कि मैं उनके साथ नहीं खेल सका, लेकिन जब पंसदीदा क्रिकेटर की बात करें तो जाहिर तौर पर वह धोनी हैं.’

जाधव ने कहा, ‘जब मैं माही भाई से मिला था. तब मैंने सोचा था कि वह भारत के कप्तान हैं, तो काफी सख्त होंगे. लेकिन उनसे मिलने के बाद पसंदीदा क्रिकेटर की कोई और तस्वीर नहीं नजर आई.

आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के लिए खेलने वाले जाधव ने कहा, ‘मैं आठ-दस वनडे ही खेल पाता, लेकिन माही भाई ने मेरा साथ दिया और उनके शांत स्वाभाव का मुझ पर असर रहा है. जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे आत्मविश्वास मिलता है और अगर आपको ऐसा समर्थन कप्तान से मिले, तो इससे काफी मदद मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *