CG : 1 करोड़ की लग्जरी कार को पुलिस ने किया सीज

बस्तर । जिले की ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 1 करोड़ रुपए की लग्जरी कार पकड़ी है। चालक पिछले 2 दिनों से जगदलपुर की सड़कों पर वाहन दौड़ा रहा था। दिल्ली पासिंग की महंगी कार और इसके तेज साउंड को देखते हुए पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने जांच के लिए कार को पकड़ लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कांकेर जिले के रहने वाले एक युवक ने कार को दिल्ली से करीब 30 लाख रुपए में सेकंड हैंड खरीदा है। कार का नंबर DL 8 CAK 5506 है। इस कार में युवक अपने दोस्त के साथ जगदलपुर आया हुआ था। वहीं इस स्पोर्ट्स कार को देख पुलिस को संदेह हुआ और आज शनिवार की सुबह कार को सिटी कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया है। कार के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि युवक ने कार लेने के बाद नाम ट्रांसफर भी नहीं करवाया है। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस आज सुबह से ही हर पहलुओं पर जांच कर रही है। ट्रैफिक पुलिस के TI अभिजीत भदौरिया ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। दस्तावेज खंगाल रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही सारी जानकारी दी जाएगी।





