क्राइमछत्तीसगढ़रायगढ जिला

जमीन विवाद में अधेड़ ने भतीजे की तीर मारकर हत्या की; पहले छोटे भाई को निशाना बनाया, वो बच गया

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ ने अपने ही भतीजे की तीर मारकर हत्या कर दी। युवक अपने पिता के साथ धान बेचकर लौट रहा था। इसी दौरान साथियों के साथ घात लगाए अधेड़ ने उस पर हमला कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार हैं।

काया पिपरपरा निवासी चमार सिंह राठिया, मदन सिंह राठिया, कुंवर सिंह राठिया और राम प्रकाश राठिया भाई हैं। चमार सिंह बुधवार सुबह अपने बेटे पूरन राठिया (24), भाई मदन, गांव के ही संतोष और ट्रैक्टर चालक ओम प्रकाश के साथ मध्य प्रदेश के शहडोल में धान बेचने के लिए गया था। सभी वहां से शाम करीब 4 बजे लौट रहे थे।

आरोप है कि मांझी डगरू जंगल के पास चमार सिंह के बड़ा भाई कुंवर सिंह राठिया पहले से घात लगाकर बैठा था। उसने पहले दूर से ही छोटे भाई मदन पर तीर से हमला किया, लेकिन वह बच गया। इसके बाद अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गया और पूरन को तीन तीर मारे। इसमें एक पूरन की गर्दन और दो सीने में लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सबसे बड़े भाई राम प्रकाश राठिया ने पुलिस को बताया कि करीब 20 साल पहले पिता का निधन हो गया था। उसके बाद से ही बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। जमीन के इसी विवाद के चलते आरोपी कुंवर भाइयों से रंजिश रखता है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुंवर के साथ अन्य लोग भी थे। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *