छत्तीसगढ़सूरजपुर जिला
CG: बाईपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चार लोग घायल

पिंजौर . पिंजौर के सूरजपुर बाईपास के समीप सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान अमनदीप पिंजौर, मारू चंडीमंदिर, अजय पाल और जगमहेंद्र के रूप में हुई है। सभी का उपचार सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह ऑटो पिंजौर एचएमटी की तरफ से चंडीमंदिर की ओर आ रहा था। जब ऑटो चालक सूरजपुर बाईपास के समीप पहुंचा तभी दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत लोगों को ऑटो से बाहर निकाला और उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।





