क्राइमछत्तीसगढ़

CG : महिला को शराब की लत, सास-देवर ने मिलकर बनाया खतरनाक प्लान

केशकाल: केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम ठेंगापारा में मां और बेटे ने मिल कर अपनी बहू की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतिका सावित्री शराब पीने की आदि थी। वह शराब के नशे में आए दिन घर मे विवाद करती थी। कुछ दिन पूर्व मृतिका अपनी सास रुकमणि पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर उसकी सास रुकमणि और देवर बलदेव ने मिल कर हत्या की साजिश रची। 3 सितंबर की रात को हाथ व रस्सी से गला घोट कर रुक्मणी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके घाट को आत्महत्या का रूप देने मृतिका के शव को पेड़ पर लटकाने का प्रयास किए थे लेकिन शव का अधिक भार होने के कारण शव नीचे गिर गया जिससे फिर से घर के आँगन में रख दिये। जिसे 4 सितंबर की सुबह पड़ोसियों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। विश्रामपुरी पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *