CG : पिस गई लाश, ट्रेलर ने कई मीटर तक घसीटा

रायगढ़। रायगढ़ में ट्रेलर ने बाईक सवारों को जमकर टक्कर मार दी। साथ ही ट्रेलर के पहियों से एक युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं उसके साथी ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लगातार सड़क दुर्घटना से हो रही मौत को लेकर आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने चक्काजाम कर दिया। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जकेला का रहने वाला नितेश 19 साल व उसका साथी गोकुल खड़िया 15 साल आज सुबह तकरीबन 10 बजे रायगढ़ पेट्रोल लेने के लिए आए थे।तभी कांशीराम चौक पर ओड़िसा की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 18 एम 5978 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए बाईक सवार नितेश व गोकुल को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रेलर के पहियो से नितेश को कुचलने के बाद उसे करीब 20 मीटर तक घसिटते ले गया। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। इधर उसका साथी गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पता रहा। जिसे ईलाज के लिए किसी तरह अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई।





