छत्तीसगढ़सुकमा जिला

CG : सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

सुकमा। जिले में नक्सलियों ने एक बुजुर्ग ग्रामीण की हत्या कर दी है। घर में घुसकर देर रात वारदात की है। जिस ग्रामीण को मारा है वह कोंटा विधानसभा के पूर्व MLA और CPI लीडर मनीष कुंजाम के छोटे ससुर हैं। मनीष ने कहा कि, हिंसा से सिर्फ हिंसा ही बढ़ेगी। मामला जिले के चिंतागुफा थाना का है। जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित इलाके पेंटापाड़ के रहने वाले कलमू हिड़मा (65) की नक्सलियों ने हत्या की है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात करीब 5 से 6 की संख्या में नक्सली इनके घर चले गए थे। बुजुर्ग ग्रामीण को उठाया। फिर घर से कुछ दूर लेकर गए। जहां धारदार हथियार से वारकर मार डाला। वारदात के बाद सारे नक्सली जंगल की ओर चले गए।

जिसके बाद परिजनों और इलाके के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और रिश्तेदार मनीष कुंजाम को दी। वहीं सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की हर पहलुओं से जांच की जा रही है। नक्सलियों ने बुजुर्ग की हत्या किस इरादे से की है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इधर, पूर्व MLA मनीष कुंजाम ने नक्सलियों के इस कृत्य को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि मैं मेरे ससुर को जानता हूं। वे बेहद सीधे और सरल व्यक्ति थे। इतना कहूंगा कि हिंसा से सिर्फ हिंसा ही बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *