बॉलीवुडमनोरंजन

Hera Pheri 3 फिल्म से मचेगा पुरे बॉलीवुड में तहलका अक्षय और परेश का दिखेगा स्वैग,कॉमेडी, देखे जानकारी

Hera Pheri 3 फिल्म से मचेगा पुरे बॉलीवुड में तहलका अक्षय और परेश का दिखेगा स्वैग,कॉमेडी, देखे जानकारी Hera Pheri 3 में Paresh Rawal का कमबैक हो चुका है. सोशल मीडिया पर तो इसकी चर्चा चल ही रही थी. अब फिल्म से जुड़े लोगों ने भी इस पर बात की है. पहले Suniel Shetty और अब Priyadarshan. प्रियदर्शन का कहना है कि उनका कमिटमेंट सिर्फ Akshay Kumar के साथ है. बाकी किसी और को वो नहीं जानते. दरअसल, तकरीबन डेढ़ महीने चली कशमकश के बाद ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी पर हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रियदर्शन से बात की. उन्होंने कहा,

इसे भी पढ़े :-मलाइका ने ट्रैक सूट में फ्लॉन्ट की कमर तो लोगों ने लिए मजे-‘बुढ़ापा आ नहीं रहा जवानी जा नहीं रही’ देखे वायरल वीडियो में मचाया बवाल…

“मैं साउथ इंडिया में रहता हूं. जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म साइन करूंगा, मैं जाऊंगा और शूट करूंगा. इस फिल्म के लिए मेरा कमिटमेंट सिर्फ अक्षय कुमार से है. और किसी को मैं नहीं जानता.”

प्रियदर्शन ने ये भी कहा कि मई में परेश के अचानक फिल्म छोड़ देने के बाद बवाल मच गया. तरह-तरह के तर्क सामने आए. मगर प्रियदर्शन इनका हिस्सा नहीं बने. बकौल प्रियदर्शन,

“इस पूरे मसले में आपको मेरा एक भी कमेंट या कोई पोस्ट नज़र नहीं आएगी. मैं सिनेमा की पॉलिटिक्स में यकीन नहीं रखता हूं. मैं सिनेमा बनाता हूं. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मेरे बेस्ट फ्रेंड्स हैं. मैं बस इतना जानता हूं कि उनके बीच कुछ मतभेद हुए थे. जो अब खत्म हो गए हैं. कुछ उलझनें थीं, जो उन्होंने खुद सुलझा ली हैं. मुझे नहीं लगता कि इससे किसी और का कुछ लेना देना है.”

प्रियदर्शन ने नाम नहीं लिया. मगर उनका इशारा फिरोज़ नाडियाडवाला के उस स्टेटमेंट की ओर था जिसके मुताबिक तीनों एक्टर्स की सुलह उनके भाई साजिद नाडियाडवाला ने कराई. प्रियदर्शन ने बताया कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने उनसे इस समझौते के बारे में क्या कहा. वो बोले, 

इसे भी पढ़े :-Birth Certificate Online: अब जन्म प्रमाण पत्र के लिए नहीं भटकना पड़ेगा यहाँ-वहाँ, घर बैठे होगा काम बस करना होगा ये जाने डिटेल्स…

“अक्षय, परेश और सुनील ने मुझे बताया कि उन तीनों ने आपस में चर्चा की. और ये फैसला लिया कि वो ये फिल्म साथ मिलकर कर रहे हैं. अन्य किसी भी व्यक्ति से इसका कोई ताल्लुक नहीं है. कोई कह रहा है कि इस सुलह में फ़लां-फ़लां आदमी का हाथ है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. जहां तक मेरी जानकारी है, ये तीनों लीड एक्टर्स का फैसला है. उन्होंने निर्णय लिया और मुझे बताया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *