Work From Home Business: घर में बैठे हो वेल्ले तो हो जाये तैयार और हर महीने कमाए 40,000 रुपये, बस बनाना होगा घर पर ही ये प्रोडक्ट

Work From Home Business: घर में बैठे हो वेल्ले तो हो जाये तैयार और हर महीने कमाए 40,000रुपये, बस बनाना होगा घर पर ही ये प्रोडक्ट। वर्तमान समय में हर कोई चाहता है, कि वह अपने फ्री समय का सही ढंग से उपयोग करके रुपए कमा सके और अपने जीवन यापन को अपने तरीके से जी सके। परंतु बहुत से महिलाएं, रिटायर्ड लोग और स्टूडेंट के पास फ्री समय तो है परंतु शहर जाकर काम करने का अवसर नहीं।
क्योंकि ज्यादातर शहर गांव से दूर है। या ज्यादा समय नहीं। तो यदि उन्हें सही दिशा दी जाए तो यह उनके लिए पैसा कमाने का जरिया बन सकता है, तो आज हम एक ऐसे बिजनेस प्लान के बारे में चर्चा करेंगे। जिससे आप घर बैठे बहुत कम कीमत में शुरू कर सकते हैं। और इस कार्य को करके आप प्रति महीने 30,000 से ₹40,000 तक की कमाई कर सकते हैं। यदि आप भी इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। और बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Handmade Soap Making business idea
नेचुरल साबुन की आज के समय में डिमांड बढ़ती जा रही है। क्योंकि लोग अब केमिकल चीजों को छोड़कर नेचुरल प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं। जिससे केमिकल साबुन के बजाय हर्बल और नेचुरल प्रोडक्ट को खरीदने लिए के लिए लोग अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में हेडमैंड साबुन का बिजनेस आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकता है। जबकि वर्तमान समय में नेचुरल मिट्टी मिलकर तैयार हुई साबुन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जो आने वाले समय में मार्केट का अहम हिस्सा बन सकती है। इसलिए यह बिजनेस काफी चर्चा में है।
Soap Making business idea की जरूरी बातें
इस बिजनेस की खास बात यह है, कि इस कार्य को हम अपने घर के एक छोटे से हिस्से या खाली पड़े जगह का उपयोग करके कार्य को कर सकते हैं। जबकि यह बिजनेस बहुत कम निवेश में शुरू हो जाता है, क्योंकि इसमें शुरुआती लागत लगभग ₹5000 से ₹10000 तक होती है। और इस साबुन को तैयार करने के लिए आप शुरुआत में अपने किचन में उपयोग होने वाली सामग्री का भी उपयोग कर सकते हैं। जबकि इस बिजनेस की खास बात यह है, कि आप इस कार्य को अपने घर में किसी भी फ्री समय में या एक से अधिक व्यक्ति मिलकर कर सकते हैं। जिससे आपको इस कार्य को करने के लिए किसी किराए पर दुकान लेने या अन्य कोई खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
Soap Making business idea की प्रक्रिया
साबुन बनाने और अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि आपकी छोटी से गलती आपको बहुत पीछे लेकर जा सकती है। इसलिए किसी भी कार्य को करने से पहले उस कार्य के बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है। परंतु फिर भी साबुन को बनाने की प्रक्रिया को नीचे बताया गया है।
- सर्वप्रथम ग्लिसरिन को धीमी आंच पर गर्म करें। और तब तक गर्म करें जब तक यह पिघल ना जाए।
- पिघलने के बाद इसमें आवश्यक सामग्री को डालें। याद रहे की आवश्यक सामग्री को प्राप्त मात्रा में डालें जिससे साबुन अच्छी बन सके।
- इस प्राप्त मिश्रण को साबुन के सांचे में डालें और इसे सेट होने दें। इस प्रक्रिया में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लगता है।
- जब साबुन सांचे में जम जाए। तो उसे सांचे से सावधानीपूर्वक निकाले और पैकिंग करें।
- पैकिंग करने के लिए एक आकर्षित डिजाइन का कागज ले। क्योंकि इसकी सेल इसके पैकिंग डिजाइन पर भी निर्भर होती है।
Soap Making Business Idea: बचत कैसे होगी
यदि आप इस कार्य को अपने घर से शुरू करते हैं, तो इस कार्य को शुरुआत में एक साबुन को तैयार करने में 10 से 15 रुपए की लागत आती है। यदि आप खुद साबुन को बाजार में सेल करते हैं, तो आप अपनी वैरायटी के अनुसार एक साबुन को ₹40 से ₹60 में बैच सकते हैं। यदि आप एक दिन में न्यूनतम 30 साबुन को बेचते हैं। तो आप एक दिन में 1200 से 1800 रुपए की सेल करते हैं। और इससे आप 30,000 से 50,000 तक की न्यूनतम प्रति महीने कमाई कर सकते हैं। यह लागत और कमाई हमने बहुत कम स्तर पर बताई है। यदि आप इस कार्य को प्रोफेशनल तरीके से करते हैं। तो आप अपनी आय में निरंतर बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसके बारे में संपूर्ण सूची नीचे दी गई है।
| विवरण: | अनुमानित मूल्य: |
| 1 साबुन की लागत | ₹10 – ₹15 |
| 1 दिन में 30 साबुन बिकें | ₹1,200 – ₹1,800 |
| बाजार में बिक्री मूल्य | ₹40 – ₹60 प्रति पीस |
| 1 महीने की कमाई (30 दिन) | ₹36,000 – ₹54,000 |
आप चाहें तो स्पेशल वैरायटी जैसे एलोवेरा, चंदन, नीम, हल्दी आदि से बने साबुन बनाकर प्रीमियम रेट पर बेच सकते हैं।
Soap Making Business Idea: प्रोडक्ट बिक्री के तरीके
अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रोडक्ट की सेल ही बिजनेस को बढ़ावा देती है। इसलिए आप शुरुआत में इसे लोकल मार्केट या मेले में अपने प्रोडेक्ट को खुद सेल कर सकते हैं। या अपने नजदीकी शहर या बड़े गांव के किराना की दुकानों पर भी सैल कर सकते हैं। जबकि अपने प्रोडक्ट की सेल के लिए आप Instagram, Facebook और Whatsapp जैसे प्लेटफार्म पर पेज बनाकर सोशल मीडिया द्वारा बिक्री कर सकते हैं।
क्योंकि इन प्लेटफार्म की मदद से आपके साबुन का प्रोडक्ट राज्य और देश में देखा जाता है। जिसे आप ऑनलाइन ऑर्डर ले सकते है। और यदि आप अपने बिजनेस को हाई लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं, तो आप Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हैं। जिससे इस प्लेटफार्म पर आने वाले ग्राहक आपके प्रोडक्ट को सीधा खरीदने हैं। इस कार्य को करने के लिए शुरूआत में कुछ कठिनाई हो सकती है। परंतु यदि आप इस कार्य को निरंतर करते हैं। तो आप अपने बिजनेस को ब्रांड बना सकते हैं।
यदि आप गृहिणी, स्टूडेंट, रिटायर्ड या बेरोजगार है तो एडमिन साबुन बनाने का यह बिजनेस आपके लिए शानदार साबित हो सकता है क्योंकि इस कार्य को अपने घर से बहुत कम लागत सरल प्रक्रिया में शुरू किया जा सकता है और यह कार्य एक ऐसा बिजनेस है जो तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है क्योंकि वर्तमान समय में लोग नेचुरल चीज की ओर आकर्षित हो रहे हैं। और यह आपके लिए और भी फायदेमंद है। क्योंकि आप अधिक रुपए में अच्छी क्वालिटी देखकर अपने ग्राहक बना सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में लो क्वालिटी को देखते हैं नए की पैसा। इसलिए वर्तमान में की हुई आपकी मेहनत और सही ढंग से की हुई सेल आपका कमाई करने का साधन बन सकता है।






