Power Tiller Machine: ट्रैक्टर की जगह ले आ गया छोटी किसानो के लिए बड़े-बड़े निकालने ये पावर टीलर मशीन, देखे इसके फीचर्स

Power Tiller Machine: ट्रैक्टर की जगह ले आ गया छोटी किसानो के लिए बड़े-बड़े निकालने ये पावर टीलर मशीन, देखे इसके फीचर्स। झमाझम बरसात के साथ खेती किसानी का दौर भी जोरों पर है लेकिन अब वो दिन गए जब किसान खेतों में हल और बैल के साथ जुटे रहते थे. अब ट्रैक्टर उनकी जगह ले चुका है, लेकिन बाजार में एक ऐसी मशीन भी आई है जिसे किसान ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ कहते हैं. इस मशीन का नाम है पावर टीलर, जो दिखने में तो छोटी है पर काम बड़े-बड़े कर जाती है.
इसे भी पढ़ें :- 1 एकड़ खेत में इस पेड़ की खेती से होगी 1 करोड़ की पक्की कमाई, गेहूं-धान की खेती भी नहीं है लाइन में, जाने A TO Z जानकारी
Advantages of Power Tiller Machine
पावर टीलर एक ऐसी मशीन है, जो कम बजट में किसानों के बड़े काम आ सकती है. शहडोल कृषि अभियांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं, ” पावर टीलर एक स्वचलित मशीन है जो 8 से 15 हॉर्स पावर के इंजन से चलती है. कई किसान ऐसे होते हैं जिनके पास कम जमीन होती है, छोटी खेती होती है, उनके लिए ये बेस्ट मशीन साबित हो सकती है. क्योंकि ये खेत की जुताई, मचाई, हर तरह के काम करने में सक्षम होती है. कई बार तो ये वो काम भी कर जाती है, जो बड़े-बड़े ट्रैक्टर नहीं कर पाते.”
Power Tiller Machine कीमत और कितना अनुदान?
कृषि अभियांत्रिकी विभाग शहडोल के असिस्टेंट इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं, ” अगर कोई इस मशीन को लेना चाहता है तो इस पर अच्छा खासा अनुदान भी है. इस मशीन की वास्तविक कीमत दो लाख रुपए तक है. लेकिन शासन के सबमिशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत 8 से 11 एचपी का पावर टीलर लेंगे तो एक लाख रुपए तक का अनुदान है, और अगर 11 से 14 एचपी तक का पावर टीलर लेते हैं तो शासन की ओर एक लाख 20 हजार रुपए तक का अनुदान है.”
Power Tiller Machine: क्या-क्या अटैच कर सकते हैं इससे ?
पावर टीलर एक ऐसी मशीन है, जिसमें अलग-अलग तरहके कई यंत्र जोड़े जा सकते हैं, जैसे खेतों की जुताई के लिए कल्टीवेटर, खेतों के खरपतवार को नष्ट करने और मिट्टी को बराबर करने, बड़े-बड़े ढेलों को फोड़ने वाला रोटावेटरमशीन भी इसमें जोड़ सकते हैं. इसके अलावा सीड ड्रिल, ट्रॉली, सब्जी का खेत तैयार करने वाली मशीनें भी इसमें जोड़ी जा सकती है. कुल मिलाकर कम बजट वाली एक छोटू मशीन है, लेकिन है मल्टी टास्किंग
Power Tiller Machine: कितने पेट्रोल में कितनी जुताई?
पावर टीलर मशीन से अगर एक एकड़ खेत की जुताई करते हैं, तो डेढ से दो घंटे का वक्त लगेगा. इसमें करीब 3 लीटर पेट्रोल खर्च होगा. इसके अलावा धान के खेतों में रोपा लगाने के लिए, खेतों की मचाई के लिए भी ये मशीन बहुत ही उपयोगी है.
इसे भी पढ़ें :- Solar Pump Subsidy Scheme: अब बिजल से मिलेगी छुट्टी, 3 लाख किसानों को मिलेगा सोलर पंप पर 70% तक की सब्सिडी, जानिए योजना की डिटेल्स
Power Tiller Machine: कैसे हासिल करें
अगर आप भी पावर टीलर अनुदान के साथ लेना चाहते हैं तो कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इसे लेकर समय-समय पर अनुदान योजना चलती रहती है. इसके अलावा अपने जिले की कृषि अभियांत्रिकी शाखा में जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.





