किसान न्यूज़

1 एकड़ खेत में इस पेड़ की खेती से होगी 1 करोड़ की पक्की कमाई, गेहूं-धान की खेती भी नहीं है लाइन में, जाने A TO Z जानकारी

1 एकड़ खेत में इस पेड़ की खेती से होगी 1 करोड़ की पक्की कमाई, गेहूं-धान की खेती भी नहीं है लाइन में, जाने A TO Z जानकारी किसान अब परंपरागत खेती के साथ बागवानी का रुख भी करने लगे हैं. बागवानी में पेड़ों की खेती एक लाभदायक विकल्प साबित हो रही है. कुछ विशेष प्रजाति के पेड़ किसानों को अच्छी आमदनी दे रहे हैं. इन पेड़ों में शुरुआती एक-दो साल की देखभाल के बाद इन्हें ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती. ये पेड़ कई तरह से फायदेमंद हैं.

इसे भी पढ़े :-Kisan Credit Card Scheme: किसानों को मिलेगा कम ब्याज पर 5 लाख तक का KCC लोन, जाने कब तक चलेगा महाभियान

इनकी लकड़ी बाजार में अच्छे दाम पर बिकती है. इनके फल, पत्तियां, छाल और जड़ें भी कीमती हैं. इस तरह किसान एक ही पेड़ से कई तरह की आमदनी कर सकते हैं. इनसे किसानों को लंबे समय तक नियमित आमदनी मिलती रहती है. महोगनी ऐसा ही एक पेड़ है, जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है.

परंपरागत खेती(Traditional Farming): कभी उगाते थे सिर्फ गेहूं-धान

महोगनी की लकड़ी कई चीजों में इस्तेमाल होती है. इससे जहाज, फर्नीचर और प्लाईवुड जैसी चीजें बनाई जाती हैं. इसके बीज और पत्तियों से कई प्रकार की दवाइयां बनती हैं. कई किसान इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. जनपद बाराबंकी के पाराडिपो गांव के रहने वाले किसान महेश प्रसाद उन्हीं में से एक हैं. वे काफी समय से महोगनी की खेती कर रहे हैं. किसान महेश बताते हैं कि पहले हम धान-गेहूं की खेती करते थे. फिर हमें महोगनी के पेड़ों की बागवानी के बारे में पता चला. हमने डेढ़ बीघे खेत में 200 महोगनी के पेड़ लगाए, जो हमें शिव शक्ति कंपनी ने दिए थे.

कुछ पौधे नष्ट हो गए.

इस समय करीब 170 पेड़ बचे हैं. ये करीब 3 साल के हो चुके हैं. इसका एक पौधा हमें 119 रुपये का मिला था. हमारी लागत करीब 20 हजार रुपये आई है. इसके पेड़ 10 से 12 साल में तैयार हो जाते हैं, जो प्रति पेड़ करीब 40 से  50 हजार रुपये कीमत देकर जाता है. अगर एक बीघे में 200 पेड़ लगा दिए जाएंं तो 1 करोड़ तक की आमदनी पक्की है.

इसे भी पढ़े :-Cyber Fraud: MP के बिजली उपभोक्ता सायबर जाल-साजों के निशाने पर, Electricity कंपनी ने जारी की Advice…

परंपरागत खेती: कैसे करें इसकी खेती

किसान महेश के अनुसार, महोगनी के पेड़ों की खेती करना काफी आसान है. इसके पौधों को नर्सरी से लाएं और रोपाई कर दें. ध्यान दें कि रोपाई के लिए गड्ढा 2 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा हो. इसके लिए जमीन तैयार करने की जरूरत नहीं होती है. बस ध्यान रहे कि मिट्टी बहुत अधिक रेतीली न हो. रोपाई के बाद अब इसमें गोबर से तैयार खाद का इस्तेमाल करें. पौधे लगाने के बाद इसकी सिंचाई करनी पड़ती है. लगाने के एक महीने बाद पौधों की ग्रोथ होने लगती है. 10 से 12 साल में यह पूरी तरह तैयार हो जाता है