Kisan Credit Card Scheme: किसानों को मिलेगा कम ब्याज पर 5 लाख तक का KCC लोन, जाने कब तक चलेगा महाभियान

Kisan Credit Card Scheme: किसानों को मिलेगा कम ब्याज पर 5 लाख तक का KCC लोन, जाने कब तक चलेगा महाभियान। किसानों को खेती के लिए कई तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए रुपयों की आवश्यकता होती है। ऐसे में किसान अपने आसपास के साहूकारों से उधार लेते हैं, जिस पर अधिक ब्याज देना पड़ता है। किसानों को साहूकारों के चंगुल से बचाने और उन्हे सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसान 5 लाख रुपए तक ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्नीवीर भर्ती लिखित परीक्षा का जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करे Check यहां
इससे पहले इसकी लिमिट 3 लाख रुपए थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है। जरूरतमंद किसानों को समय पर केसीसी (KCC) का लाभ मिल सके इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 31 जुलाई तक महाभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार चाहती है कि हर जरूरतमंद किसान को क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर अपनी खेती की जरूरतों को पूरा कर सके।
Kisan Credit Card Scheme: जरूरतमंद किसान तक पहुंचे योजना का लाभ
इस संबंध में हाल ही में किसानों को समय पर केसीसी लोन (KCC Loan) उपलब्ध कराने के लिए यूपी के कृषि मंत्री ने बैंकों को निर्देश दिए हैं। यह निर्देश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैंकों व बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा बैठक में दिए हैं। उन्होंने प्रमुख बैंकों और अन्य सभी संबंधित बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी लोन पर अपनाई गई कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने बैकों को 31 जुलाई तक युद्ध स्तर पर काम करके जरूरतमंद किसानों तक केसीसी का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
Kisan Credit Card Scheme: संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर अधिकारियों पर उचित कार्रवाई के निर्देश
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से उनके बैंकों की ओर से अब तक किए गए केसीसी ऋण की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। इस पर बैंक प्रतिनिधियों की ओर से संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने 31 जुलाई तक केसीसी ऋण उपलब्ध कराने के लिए विशेष महाभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।
Kisan Credit Card Scheme: केसीसी के व्यापक प्रचार–प्रसार की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि हर जरूरमंद किसान को केसीसी का लाभ मिले, इसके लिए मीडिया के जरिये व्यापक प्रचार–प्रसार किए जाने की आवश्यकता है ताकि हर किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी पहुंच सके। बीमा कंपनियों द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यालय न खोले जाने और किसानों के प्रति उनके उदासीन रवैये पर भी मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि बीमा कंपनियां प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यालय खोलकर किसानों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएं।
Kisan Credit Card Scheme: क्या है योजना
केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड योजना को साल 1998–99 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत किसानों को कम ब्याज पर कृषि लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत बैंक द्वारा किसान को किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी जारी किया जाता है। इसके जरिये किसानों को बैंक से कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। किसान इस कार्ड से एक लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। वहीं 3 लाख रुपए का लोन 7 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता है। यदि किसान समय पर लोन चुका देता है तो उसे 3 प्रतिशत की सब्सिडी या छूट दी जाती है। इससे यह लोन किसानों को मात्र 4 प्रतिशत पर उपलब्ध हो जाता है। इस योजना से किसान अधिकतम 5 लाख रुपए तक का कृषि लोन ले सकता है।
Kisan Credit Card Scheme: योजना की कुछ खास बातें
- किसान कार्ड योजना के तहत आमतौर पर पांच साल के लिए वैध होता है।
- इस कार्ड का हर साल नवीनीकरण कराना जरूरी होता है।
- फसल की कटाई और बिक्री के बाद ऋण चुकाना आसान हो जाता है।
- 12 महीने की क्रेडिट अवधि होती है। यदि फसल सीजन असफल हो जाता है तो ऋण की राशि को चार साल या उससे अधिक तक बढ़ाया जा सकता है।
- ऋण सीमा ऋणदाता के नियमों और किसान के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।
- इस योजना के तहत बैंक से नकदी निकालने के लिए पासबुक जारी की जाती है।
- 25,000 रुपए की क्रेडिट सीमा के साथ चेक बुक जारी की जाती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड से लोन की ब्याज दर करीब 9 प्रतिशत होती है। यदि सहकारी समिति के माध्यम से लोन लिया जाए तो किसान को सरकार से 2 प्रतिशत की छूट मिलती है और उसे 7 प्रतिशत की दर से ऋण मिल जाता है।
- योजना के तहत बैंक अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले किसानों को अधिक राशि का ऋण भी उपलब्ध कराती है। वहीं ब्याज दरों पर भी सब्सिडी का लाभ मिलता है।
- इस योजना के तहत केसीसी धारक कुछ विशेष प्रकार के फसल ऋण के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं।
- कार्ड धारक प्राकृतिक आपदाओं या कीट हमलों के कारण फसल खराब होने पर भी कवरेज पा सकते हैं।
- 70 साल से कम आयु के केसीसी कार्ड धारकों को व्यक्तिगत दुर्घटना कवर भी मिलता है।
इसे भी पढ़े :-Krishak Unnati Yojana 2025: धान की खेती पर मिलेगी 15,351 रुपए प्रति एकड़ सब्सिडी, जाने यहाँ से ऐसे उठाएं लाभ
Kisan Credit Card Scheme: योजना के लिए कैसे करें आवेदन
किसान क्रेडिट कार्ड कई राष्ट्रीयकृत, सहकारी या क्षेत्रीय बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं। आप इनमें से किसी भी बैंक में जाकर केसीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। केसीसी की स्वीकृति के पहले बैंक आवेदक का क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं। इसके तहत बैंक आवेदक की भूमि जोत, फसल पैटर्न, आय आदि की जांच करते हैं। यदि सब कुछ संतोषजनक है तो किसान को केसीसी जारी कर दिया जाता है।





