Sabji Vikas Yojana: किसानों के लिए बेहतरीन अवसर, अब सस्ती कीमत पर मिलेंगे सब्जियों के पौधे और बीज, यहाँ जाने ऐसे मिलेगा लाभ?

Sabji Vikas Yojana: किसानों के लिए बेहतरीन अवसर, अब सस्ती कीमत पर मिलेंगे सब्जियों के पौधे और बीज, यहाँ जाने ऐसे मिलेगा लाभ? सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसके लिए किसानों को हाइब्रिड प्रजाति के पौधे और बीज सस्ती दर पर दिए जाएंगे. किसानों को खेती का रकबा बढ़ाने को प्रेरित किया जाएगा. बिहार कृषि विभाग ने राज्य के सभी जिलों में सब्जी की खेती को बढ़ाने की तैयारी तेज कर दी है.
Sabji Vikas Yojana: चौथा सबसे बड़ा देश बना सब्जिया उत्पादक में बिहार
बिहार देश में सब्जियों में चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है. यहां सब्जी का उत्पादन पिछले वर्ष 179.98 लाख टन हुआ. उत्पादकता 19.30 टन प्रति हेक्टेयर रही. राज्य में 9 लाख हेक्टेयर में सब्जी की खेती हुई. प्रमुख रूप से आलू, प्याज, बैंगन और फूलगोभी की खेती होती है.
Sabji Vikas Yojana: कितनी मिलेगी सब्सिडी
अब अन्य सब्जियों का रकबा भी बढ़ाया जाएगा. इसमें ब्रोकली, शिमला मिर्च, टमाटर, कद्दू, नेनुआ, करेला, भिंडी, हरा मटर, गाजर, चुकंदर शामिल है. इसके लिए किसानों को ‘सब्जी विकास योजना’ (Sabji Vikas Yojana) के तहत सब्जियों के बीज 75% सब्सिडी दी जाएगी.
Sabji Vikas Yojana: बिहार की सब्जी की मांग बढ़ रही है
दरअसल, बिहार की सब्जी की मांग बढ़ रही है. स्थानीय बाजारों के अलावा विदेशों में भी सब्जी भेजी जा रही है. हाल ही में दुबई और नेपाल सब्जी भेजी गई है. देश के अन्य शहरों में भी बिहार से सब्जी की आपूर्ति की जा रही है. मांग के अनूरूप गुणवत्तायुक्त सब्जियों की कमी है. कई इलाकों के किसान हाल के दिनों में सब्जी की खेती छोड़ रहे थे. इसकी खेती में लागत-मेहनत ज्यादा है. कोल्ड स्टोरेज और रखरखाव का अभाव है.
Sabji Vikas Yojana: यहां तैयार होंगे पौधे
किसानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी) चंडी, नालंदा, प्लग टाइप नर्सरी भोजपुर और कटिहार से पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें ब्रोकली, शिमला मिर्च, टमाटर, फूलगोभी, बंदागोभी के हाइब्रिड बीज से पौधे शामिल हैं.
Sabji Vikas Yojana: इन सब्जियों की खेती पर मिलेगा अनुदान
- इस योजना के तहत रबी हाइब्रिड सब्जी बिचड़े– ब्रॉकली, कैप्सीकम, टमाटर, फूलगोभी और बंदागोभी.
- सब्जी बीज वितरण (ओ.पी./ संकर प्रभेद)- रबी में हरा मटर, गाजर, चुकन्दर और बैगन; गरमा में कद्दू, नेनुआ, करैला, भिण्डी, खरबूज और तरबूज.
- प्याज बीज वितरण- रबी
Sabji Vikas Yojana: किन्हे मिलेगा फायदा
सब्जी का बिचड़ा प्रत्येक किसान को न्यूनतम 1,000 और अधिकतम 10,000 तक सहायतानुदान पर दिया जाएगा. सब्जी का बीज वाले किसानों को न्यूनतम 0.25 एकड़ व अधिकतम 2.5 एकड़ तक का बीज सहायतानुदान पर दिया जाएगा.
Sabji Vikas Yojana: दस्तावेज
- भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र
- दो वर्ष पूर्व से अपडेटेड राजस्व रसीद
- ऑनलाइन अपडेटेड रसीद
- वंशावली
- एकरारनामा (विहित प्रपत्र)
- अगर आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा.
- गैर-रैयत किसान भी एकरारनामा के आधार पर योजना का फायदा ले सकते हैं
Sabji Vikas Yojana: ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- किसान ऑनलइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in वेबाइसट पर जाएं.
- सब्जी विकास योजना कॉलम में जाकर आवेदन करना होगा.
- रजिस्टर्ड किसान ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :-किसानों की बल्ले-बल्ले अब 1 खेत में उपजा सकेंगे 2 फसलें, इस तकनीक से दोगुनी होगी कमाई,जाने सरकार भी देगी 50% सब्सिडी
Sabji Vikas Yojana: कौन-कौन कर सकता है योजना के लिए आवेदन
- इस योजना के तहत लाभ केवल बिहार राज्य के किसानों को दिया जाएगा.
- वह निर्धारित जिले का किसान हो और जो सब्जी की खेती करना चाहते हैं.
- ज्यादा जानकारी के लिए सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं.





