किसान न्यूज़

Rotavator Machine: एक मशीन और काम अनेक हर सीजन में जबरदस्त मुनाफा देने वाली मशीन, खेती में होगा गेम चेंजर साबित, जाने

Rotavator Machine: एक मशीन और काम अनेक हर सीजन में जबरदस्त मुनाफा देने वाली मशीन, खेती में होगा गेम चेंजर साबित, जाने। खेती किसानी में हल बैल का दौर तो चला गया है और अब नई-नई मशीनें सामने आने लगी हैं, जो खेती किसानी को बहुत आसान बना रही हैं. साथ ही कुछ ऐसी मशीन हैं, जो खेती किसानी में गेम चेंजर भी साबित हो रही हैं. यह समय तो बचाती ही हैं, इसके अलावा खेतों को इस तरह से तैयार कर देती हैं, जो किसानों के लिए पैदावार में गेम चेंजर साबित होता है. इन्हीं मशीनों में से एक है रोटावेटर जिसकी किसानों के बीच में इन दिनों जमकर डिमांड है.

इसे भी पढ़े :-बिजनेस आइडियाज 2025: घर बैठे शुरू करे सालो-साल चलने वाला ये TOP बिज़नेस, हर महीने होगी झमाझम पैसो की बारिश, जाने A1 फार्मूला

Rotavator Machine कैसी है?

रोटावेटर ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन है, जो कि किसानों के बीच इन दिनों जमकर लोकप्रिय हो रही है. फसल बुवाई से पहले घास की कटाई हो, मिट्टी को भुरभुरी करना हो, बड़े-बड़े ढेलों को फोड़ना हो या फिर धान के खेत में रोपाई के समय खेत को तैयार करना हो, ये मशीन ब्रह्मास्त्र साबित हो रही है. इसीलिए अब इस मशीन का उपयोग ज्यादातर किसान करने लगे हैं.

Rotavator Machine में क्या-क्या है खास ?

इस मशीन को लेकर शहडोल कृषि अभियांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं कि “रोटावेटर 35 एचपी से ऊपर के ट्रैक्टर से चलने वाला यंत्र है, इस यंत्र की कई खासियत होती है. सबसे बड़ी खासियत तो यही है की मिट्टी को भुरभुरी बना देता है जिससे मिट्टी के सारे पोषक तत्व बीज को मिलते हैं. इस मशीन में 36 से 60 ब्लेड लगे होते हैं. एक तरह से यह किसानों के लिए बड़ी उपयोगी मशीनों में से एक है.”

Rotavator Machine की कितनी कीमत

इसकी कीमत की बात करें, तो ये मशीन एक लाख रुपये से लेकर के डेढ़ लाख रुपए कीमत तक अलग-अलग कंपनियों की बाजार में उपलब्ध है. इसमें सरकार की कई योजनाओं में 35,000 से लेकर के 47,600 रुपये तक का अनुदान भी मिलता है. इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने जिले के कृषि अभियांत्रिकी विभाग में भी संपर्क कर सकते हैं या फिर कृषि अभियांत्रिकी की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Rotavator Machine धान रोपाई में गेम चेंजर है रोटावेटर

अभी हाल ही में अपने धान के खेतों में रोपाई का काम पूरा करने वाले अशोक कोल बताते हैं कि “रोटावेटर मशीन आने से धान की रोपाई भी आसान हो गई है, क्योंकि रोपाई से पहले धान के खेतों को तैयार करना पड़ता है. इसके लिए खेतों की मचाई की जाती है, जो पहले हल बैल से किया जाता था जिसमें समय लगता था लेकिन रोटावेटर आने से एक बार में ही खेत पर रोटावेटर चलाने से सारी घास कट जाती है और वह मिट्टी में मिल जाते है. खेत की अच्छे से मचाई हो जाती है और जो भी घास फूस निकलती है वह खाद बन जाती है.”

इन दिनों धान की रोपाई जिले में काफी तेजी के साथ चल रही है, ऐसे में ये मशीन किसानों के लिए गेम चेंजर साबित हो रही है क्योंकि ये समय और पैसा दोनों बचा रही है.

इसे भी पढ़े :-Unique Business Ideas: 2025 में तूफ़ान मचाएंगे ये टॉप 5 बिज़नेस, होगी छोटा निवेश बड़ी कमाई, बरसात में भी होगी छप्परफाड़ कमाई

Rotavator Machine: किराए पर क्या दाम ?

पंकज बताते हैं कि उन्होंने जब से रोटावेटर मशीन खरीदी है उसकी अच्छी खासी डिमांड है, कई ऑर्डर तो उन्हें कैंसल करने पड़ते हैं. अगर सही से काम किया जाए, तो एक ही सीजन में रोटावेटर अपनी लागत निकाल देगा, रोटावेटर एक बहुत ही अच्छी और काम की मशीन है. व्यापारी किसानों के खेतों में इन दिनों रोटावेटर 1200 रुपये से लेकर 1400 रुपए तक प्रति घंटे के हिसाब से चला रहे हैं.