सेहत - स्वास्थ्य
आंखों के नीचे काले घेरे खूबसूरती कर सकते हैं खराब, इन फूड्स से पाएं छुटकारा

आंखों के नीचे काले घेरे ना सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को फीका करते हैं, बल्कि थकान और तनाव का संकेत भी हो सकते हैं। सही खानपान अपनाकर आप इनसे प्राकृतिक रूप से छुटकारा पा सकते हैं।
आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circles) आजकल सिर्फ नींद की कमी नहीं, बल्कि खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी कई समस्याओं का संकेत बन चुके हैं। थकावट, तनाव, डिहाइड्रेशन और पोषण की कमी जैसी वजहों से चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। खासकर जब डार्क सर्कल्स गहरे हो जाते हैं, तो चेहरा थका-थका और उम्र से बड़ा लगने लगता है। अच्छी बात यह है कि कुछ खास फूड्स को डाइट में शामिल करके इनसे राहत पाई जा सकती है।नीचे दिए गए फूड्स आपकी स्किन खासकर आंखों के नीचे की नाजुक त्वचा को पोषण देकर काले घेरों को कम करने में मदद कर सकते हैं।






