लॉकडाउन- पैदल आ रहे मजदूर भतीजों को बाइक से लेने जा रहे चाचा की मौत

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. लॉकडाउन के दौरान रायगढ़ में फंसे अपने मजदूर भतीजों को जो रायगढ़ से पैदल वापस आ रहे थे, उनको लेने जा रहे चाचा की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दरअसल मृतक के भतीजे रायगढ़ में रहकर दैनिक मजदूरी करते थे. लॉकडाउन के बाद से वे पिछले 1 महीने से रायगढ़ में फंसे हुए थे. उन्हीं को लेने जा रहे चाचा की मौत हो गई.
जशपुर जिले के बगीचा थाने के रौनी घाट में युवक की बाइक बीते सोमवार को खाई में गिर गई. आशंका जताई जा रही है कि बाइक चलाते वक्त झपकी आ जाने से गड्ढे में गिर जाने से मौत हो गयी. बलरामपुर जिले के कुसमी का रहने वाले मृतक महिंदर राम के तीन भतीजे लॉकडाउन के दौरान रायगढ़ में फंसे हुए थे. रायगढ़ से तीनों पैदल चलकर वापिस बलरामपुर आ रहे थे. इन तीनों को लेने के लिए मृतक महिंदर राम अपने एक और साथी के साथ दो बाइक में सवार होकर बलरामपुर के कुसमी से रायगढ़ की ओर जा रहे थे.






