CG : पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर से कि मारपीट तीन आरोपी गिरफ्तार…

बालोदाबाजार तीन युवकों ने पेट्रोल पंप में अपने दोस्तों के साथ सुपरवाइजर को साइड में बुलाकर जमकर मारपीट की वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि प्रार्थी विनोद दुबे निवासी ग्राम ठेलकी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह नंदलाल फ्यूल पेट्रोल पंप ढाबाडीह में सुपरवाइजर का काम करता है दिनांक 09 08 2025 को रात करीबन 11:00 बजे आरोपी आशीष बघेल अपने कुछ मित्रों के साथ आया और उसे कुछ काम है का बहाना करते हुए सामने ढाबा के पास खड़े ट्रक के पास ले गया.
तत्पश्चात आरोपियों द्वारा प्रार्थी को पेट्रोल भरवाने आने पर तुम अपने आप को होशियार समझते हो इस प्रकार की बातें बोलकर गाली गलौज कर जान से मारने की देते हुएए हाथ मुक्का एवं बेल्ट आदि से मारपीट किया गया है। मारपीट करने से दोनों हाथए पीठए पैर आदि में चोट लगा है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गयाए जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए एवं गाली गलौज कर प्रार्थी के साथ हाथ मुक्काए बेल्ट आदि से मारपीट करना स्वीकार किया गया





