छत्तीसगढ़कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)

CG : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ में उमड़ा देशभक्ति का जोश…

स्वतंत्रता उपहार नहीं, जिम्मेदारी है : विधायक नेताम

उत्तर बस्तर कांकेर, 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज प्रातः 8 बजे शासकीय नरहरदेव स्कूल, कांकेर के प्रांगण से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस, पीजी कॉलेज कांकेर के विद्यार्थी, पूर्व सैनिक, पुलिस के जवान एवं नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी तिरंगा हाथ में लिए देशभक्ति गीतों की धुन पर उत्साह और जोश के साथ दौड़ते नजर आए।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि स्वतंत्रता सिर्फ एक उपहार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना, अनुशासन का पालन करना और समाज में आपसी सौहार्द्र और भाईचारे का वातावरण बनाना होगा, तभी हम अपने देश की तरक्की में प्रत्येक नागरिक का वास्तविक साबित होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के प्रसार में भी सक्रिय भूमिका निभाएं।

कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में स्वतंत्रता दौड़ हर वर्ष आयोजित की जाती है ताकि नई पीढ़ी को स्वतंत्रता के महत्व और इसे हासिल करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का पुण्य स्मरण कराया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पूर्वजों ने कठिन संघर्ष और बलिदान से हमें आज़ादी दिलाई है, उसे अक्षुण्ण रखते हुए अपने कार्य में ईमानदारी, मेहनत और निष्ठा रखनी चाहिए, ताकि देश-विदेश में जिले और प्रदेश का नाम रोशन हो। उन्होंने विद्यार्थियों से इस स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाये और अनुशासन का पालन करते हुए देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएं।स्वतंत्रता दौड़ शासकीय नरहरदेव स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर गांधी चौक होते हुए पुनः नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम में नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष अरुण कौशिक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी, एसडीएम कांकेर अरुण वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा सहित जिला खेल अधिकारी, पूर्व सैनिक और आम नागरिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *