Rajnandgaon: नौकरी और एम्स में एडमिशन के नाम पर 70 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Rajnandgaon: नौकरी और एम्स में एडमिशन के नाम पर 70 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने प्रार्थी और एक अन्य पीड़ित से उनके पुत्र एवं पुत्री को डिप्टी कलेक्टर, नायाब तहसीलदार, कृषि विस्तार अधिकारी की नौकरी और एम्स रायपुर में एमबीबीएस एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 70 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ितों से रकम लेकर व्हाट्सऐप पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजे थे।
ग्राम सांगिनकछार से दबोचा गया आरोपी
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन और एएसपी राहुल देव शर्मा व सीएसपी वैशाली जैन के निर्देश पर थाना प्रभारी एमन साहू की टीम ने ग्राम सांगिनकछार से आरोपी उत्तम गौतम टंडन (45) को दबोचा। आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी दी है। मामले में धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
यह भी पढे : Rajnandgaon: नाबालिग किशोरी लापता, परिजनों को अपहरण की आशंका, मोबाइल और दस्तावेज के साथ घर से निकली
राजनांदगांव : नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार





