Rajnandgaon: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कॉर्पियो से ₹4.04 करोड़ नकद बरामद

गुप्त खांचे से मिला कैश, मामला आयकर विभाग को सौंपा
खैरागढ़। थाना खैरागढ़ पुलिस ने ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) से ₹4,04,50,000 नकद बरामद किया। वाहन में सवार गुजरात निवासी पटेल पारस (36) और पटेल अक्षय (30) से रकम के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। Rajnandgaon: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कॉर्पियो से ₹4.04 करोड़ नकद बरामद

गुप्त खांचे से मिला कैश, मामला आयकर विभाग को सौंपा
तलाशी के दौरान वाहन की सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे से नकदी बरामद हुई, जिसकी कीमत चार करोड़ से अधिक आंकी गई। करीब ₹18 लाख कीमत का वाहन भी जप्त किया गया। BNSS की धारा 106 के तहत नकदी व वाहन को जब्त कर मामले को आयकर विभाग को सौंपा गया है, जो अब रकम के स्रोत और वित्तीय लेन-देन की जांच करेगा।
यह भी पढे : Rajnandgaon: नौकरी और एम्स में एडमिशन के नाम पर 70 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार





