छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

Rajnandgaon: नक्सल कमांडर विजय रेड्डी मुठभेड़ में ढेर, चार राज्यों में था 90 लाख का इनाम, जेब से पत्नी की तस्वीर मिली

मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार शाम को मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के रेतेगांव कारेकट्टा पहाड़ में डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात नक्सल लीडर विजय रेड्डी मारा गया।

विजय रेड्डी पर चार राज्यों में कुल 90 लाख रुपए का इनाम घोषित था — छत्तीसगढ़ में ₹25 लाख, आंध्र प्रदेश में ₹20 लाख, तेलंगाना में ₹20 लाख और महाराष्ट्र में ₹25 लाख।

रेड्डी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और आरकेबी डिवीजन कमेटी का संस्थापक था। उसकी जेब से पत्नी रूपी उर्फ माधवी रेड्डी की तस्वीर बरामद हुई है, जो मंडा क्षेत्र की मेडकी एलओएस कमांडर है।

नक्सली नेटवर्क की कमर टूटी

इस अभियान में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। रेड्डी के साथ-साथ दंडकारण्य डिवीजन कमेटी कमांडर लोकेश सलामे पर भी कार्यवाही की गई है। लोकेश पर छत्तीसगढ़ में ₹10 लाख और महाराष्ट्र में ₹16 लाख — कुल ₹25 लाख का इनाम था।

इन दोनों शीर्ष नेताओं के खात्मे से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, गड़चिरौली (महाराष्ट्र) और कांकेर-बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल नेटवर्क को लगभग खत्म माना जा रहा है।

यह भी पढे: Rajnandgaon: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कॉर्पियो से ₹4.04 करोड़ नकद बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *