Rajnandgaon: कांग्रेस में गुटबाजी उजागर, बूथ अध्यक्षों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, उपेक्षा का लगाया आरोप

छुरिया:- कांग्रेस में एक बार फिर उस वक्त गुटबाजी उजागर हुई, जब बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा करने पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सामने बूथ अध्यक्षों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान स्वयं की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के जिला सचिव ग्रामीण व चयन प्रभारी डॉ. प्रकाश शर्मा एवं भीखम देवांगन तथा पुष्पा सिन्हा आदि सेक्टर प्रभारियों और बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चर्चा करने बम्हनीचारभाठा पहुंचे थे। गांव के सामुदायिक भवन में बम्हनी सेक्टर के बूथ प्रमुख एवं 13 बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जब बूथ अध्यक्षों और सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई तो सभी 13 अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया, सामूहिक इस्तीफे में बूथ अध्यक्षों ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विधायक भोलाराम साहू बम्हनी क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम भर्रीटोला में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर भोजन कराया गया, जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची। उन्होंने विधायक भोलाराम साहू पर भी आरोप लगाया कि उनकी मांगों की ओर विधायक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जिससे लगातार स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रभारियों ने बूथ अध्यक्षों को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन उनका प्रयास नाकाम रहा। कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों द्वारा दिए गए सामूहिक इस्तीफे से पार्टी को गुटानी एक बार फिर उजागर हो गई है।
मामले को संज्ञान में लिया गया साहू
इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ग्रामीण भागवत साहू ने कहा कि उन्हें बम्हनी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों द्वारा दिए गए सामूहिक इस्तीफे की जानकारी मिली है। मामले को संज्ञान में लिया गया है।
इन बूथ अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा
बम्हनी चारभाठा में बूथ अध्यक्षों और सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर बुलाई गई बैठक में जिन बूथ अध्यक्षों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। उनके नाम इस प्रकार है। बखटोला के बूथ अध्यक्ष परमानंद साहू, बम्हनी चारभाठा के विष्णु टांडेकर तथा धमेन्द्र साहू, मोहगांव के भूपेन्द्र सेवता, आमगांव के रोहित वर्मा, नादियाखुर्द के दिलीप, गोपालपुर से जीवन खांडे, भेजराटोला से केजऊ राम, भर्रीटोला से बिसनाथ, गिधवा से गुलाब दास, पैरीटोला से जनक, बजरंगपुर से कीर्तन के अलावा भर्रीटोला तथा मोरकुटुम्ब के बूथ अध्यक्षों और बम्हनी के सैक्टर प्रभारी कुलदीप साहू ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढे : Rajnandgaon: पुलिस के हत्थे चढ़ा लंबे समय से फरार वारंटी तनिष्क जैन, न्यायालय में किया पेश





