नई दिल्ली में जापानी अंदाज़ में हुआ दीया कुमारी का स्वागत, माचा चाय से गहराए भारत-जापान रिश्ते

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार को नई दिल्ली में थीं, जहां उन्होंने भारत में जापान के राजदूत ओनो केइची से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात की सबसे खास बात यह रही कि राजदूत ने पारंपरिक जापानी वेशभूषा पहनकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके सम्मान में जापान की मशहूर माचा चाय परोसी।
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और सांस्कृतिक मेलजोल साफ झलकता है। एक फोटो में दोनों साथ बैठे नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में राजदूत ओनो केइची माचा चाय बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दीया कुमारी का संदेश
दीया कुमारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा –
“भारत में जापान के राजदूत श्री ओनो केइची के घर पर ताजी माचा चाय के साथ मेरा गर्मजोशी से स्वागत हुआ। JATA Tourism Expo से पहले हमारी यह मुलाकात राजस्थान और जापान के बीच पर्यटन व सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बेहद अहम रही। ऐसे सांस्कृतिक आदान-प्रदान साझा परंपराओं की खूबसूरती और राष्ट्रों के बीच मजबूत पुल बनाने की शक्ति को दिखाते हैं।”
जापानी राजदूत की प्रतिक्रिया
जापान के राजदूत ओनो केइची ने भी सोशल मीडिया पर लिखा –
“राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का अपने आवास पर स्वागत कर खुशी हुई। हमने ताज़ी माचा चाय साझा की और पर्यटन को बढ़ावा देने पर सार्थक चर्चा की। कामना है कि जापान और राजस्थान के बीच सांस्कृतिक सेतु और भी मजबूत हों।”
जापानी परंपरा की झलक
राजदूत के घर का वह कमरा, जिसमें मुलाकात हुई, पूरी तरह पारंपरिक जापानी शैली में सजाया गया था। वहां फर्श पर तातामी मैट (जापानी पारंपरिक चटाई) बिछी थी और दीवार पर जापानी भाषा में लिखा एक स्क्रॉल टंगा था। यह जगह खासतौर पर टी सेरेमनी (चाय समारोह) के लिए बनाई गई है। स्क्रॉल पर लिखे शब्दों का अर्थ है – “सद्भाव, सम्मान, पवित्रता और शांति”। यह विचार जापान के महान चाय विशेषज्ञ सेन नो रिक्यू द्वारा स्थापित सादो (Way of Tea) की आत्मा को दर्शाते हैं।






