जशपुरनगर : सोशल मीडिया में अफवाह एवं भ्रामक जानकारी देने वालों पर होगी कार्यवाही

अफवाहों वाली खबरों पर ध्यान नहीं देने का किया आग्रह
कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव के लिए लोगों से सहय
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना संक्रमण बचाव के लिए शासन के निर्देशों का पालन करें। अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले और संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से निकलें। उन्होंने घरों में रहने वाले लोगों को नियमित साबुन से हाथ धोने के लिए भी कहा है। कलेक्टर ने लोगों से कहा है कि वाट्सअप एवं सोशल मीडिया में कोई भी चीज बिना पुष्टी किए न डालें।
उन्होंने कहा है कि वाट्सअप गु्रप के माध्यम से कोई भी अफवाह वाली बातों न फलाएं। शासन से संबंधित समाचारों के प्रकाशन से पहले जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से पुष्टि करके ही समाचार का प्रकाशन करने कहा है। उन्होंने वाट्सअप गु्रप में अफवाह एवं भ्रामक जानकारी देने वालों पर कार्यवाही किए जाने की बात कही है। उन्होंने सभी वाट्सअप के ग्रुप एडमिनों को एक सप्ताह तक के लिए ओनली फाॅर ग्रुप एडमिन करने के लिए भी कहा है।





