प्रदेशमहासमुन्द जिला

महासमुंद : क्रेडा विभाग द्वारा लाॅकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सोलर ड्यूल पंपों का निरन्तर रख रखाव एवं सुधार का कार्य किया जा रहा है

देश इस समय कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की चपेट में है और इस महामारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राज्य शासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए सराहनीय प्रयास किये जा रहे है। इस महामारी के समय भी बिजली, पानी, स्वास्थ्य एक मूलभूत सुविधा है और आम जनता तक पहुंचाना आवश्यक है। शासन द्वारा इन्हें अतिआवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा गया है। क्रेडा जिला कार्यालय द्वारा भी लाॅकडाऊन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सोलर ड्यूल पंपों का निरन्तर रख रखाव का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए क्रेडा के जिला प्रभारी अधिकारी श्री नंद कुमार गायकवाड़ द्वारा फील्ड में कार्यरत् सभी सोलर पंप क्लस्टर तकनीशियों को निर्देशित किया गया है कि वे सोलर ड्यूल पंप, सौर संयंत्रों के खराब या अकार्यशील होने की शिकायत आने पर तत्काल सुधार कार्य करें।

जिसका पालन करते हुये फील्ड में कार्यरत् क्रेडा के तकनीशियों द्वारा सरायपाली विकासखंड के ग्राम-जलगढ़, बोईरमाल, रूढ़ा के अकार्यशील सोलर ड्यूल पंपों को तत्काल सुधार कर कार्यशील किया गया। जिससे कि ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या न हो इसी प्रकार महासमुंद विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा, गढ़सिवनी एवं झिलमिला से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करते हुए सोलर ड्यूल पंपों का सुधार कार्य कराया गया। 20 अप्रैल 2020 को लाॅकडाऊन में आंशिक छूट मिलने पर गौठानों में सोलर पंप स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा सौर सुजला योजना के तहत् स्थानीय मजदूरों के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के तहत् कार्य प्रारभ्भ कर दिया गया है। क्रेडा के जिला प्रभारी अधिकारी द्वारा सभी फील्ड कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये कार्य करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *