छत्तीसगढ़सूरजपुर जिला

मानवता के महायज्ञ में महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया सहयोग

लाईफ लाईन एक्सप्रेस शिविर बिश्रामपुर में पूरे दिन मरीजो व उनके परिजनों को कराया भोजन व नास्ता

सूरजपुर/10 अक्टूबर 2021

आज रविवार को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी पूरी करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने लाईफ लाईन एक्सप्रेस शिविर बिश्रामपुर में चल रहे मानवता के महायज्ञ में अपना सहयोग दिया। विभाग की टीम ने सुबह से रात तक पूरे दिन इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों व उनके परिजनों सहित उपस्थित लोगों को नाश्ता व भोजन कराया है। जिसमे सुबह के नाश्ते मे उपमा, दोपहर के भोजन में कढ़ी-चावल और रात को पुलाव और रायता की व्यवस्था महिला बाल विकास अधिकारी कर्मचारी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी लिपिकीय कर्मचारियों द्वारा किया गया।
        बता दें कि चलते फिरते अस्पताल कहे जाने वाली लाईफ लाईन ट्रैन से रोजाना सैकड़ो की संख्या में पूरे संभाग के लोग निःशुल्क उपचार प्राप्त कर रहे हैं, जिसमे अब तक 7000 मरीजो का इलाज हो चुका है। इसमें 819 लोगो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन ,कान का 72 एवं अस्थि बाधित 48 मरीजो का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। यहां शिविर में पहुंचे लोगो के लिए जिला प्रशासन के द्वारा ठहरने, भोजन पानी सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है जिसमे जिले के समाज सेवी लोग व संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है इसके साथ ही कलेक्टर से लेकर अधिकारी-कर्मचारी व विभागीय दल इस मानवता के महायज्ञ में अपना सहयोग करने आगे आ रहे हैं।
       इस सेवा कार्य मे आज श्री चंद्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री मनोज जयसवाल जिला बाल संरक्षण अधिकारी , श्री नीलेश डाटा एनालिस्ट ,श्री अंजीत लकड़ा सहायक ग्रेड 2 भैयाथान, श्री दीपक सिंह सहायक ग्रेड 3 सूरजपुर, श्री कुशवाहा, श्री विजय, श्री जावेद खान ,श्री वरुण, श्री अखिलेश , सुश्री प्रियंका सिंह ,कुमारी साबरीन,श्रीमती प्रभा लकड़ा जिला महिला बाल विकास अधिकारी, श्री गौरव सिंह गहरवार सीडीपीओ भैयाथान, श्रीमती सरिता सिंह, सीडीपीओ सुश्री अमृता भगत ,सीडीपीओ रामानुजनगर ,सुश्री दीपा बैरागी, श्री मिश्रा, श्री मारावी, श्री दनोरिया, श्री रौशन, श्री राजेश, एवं सभी महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाफ ने आज के सेवा कार्य में अपना अमूल्य सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *