छत्तीसगढ़- बिना बारात दूल्हा पहुंचा दुल्हन के घर

जगदलपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू है. इस कारण आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है, लेकिन संकट की इस घड़ी में भी जीवन की नई पारी शुरू करने का सिलसिला जारी है. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला प्रशासन ने शादी करने के लिए तैयार जोड़ों को सख्त नियमों के बीच विवाह करने की अनुमति दी है. बीते शुक्रवार को शहर में एक परिवार को प्रशासन ने विवाह करने की अनुमति दी थी. दरअसल, जगदलपुर के कुम्हार पारा में रहने वाले नान्हन बनिक के परिवार में बेटी तूलिका का विवाह होना था. पारिवारिक मजबूरी के कारण लॉकडाउन में ही शादी कराने का निर्णय लिया गया. इसके लिए बनिक परिवार ने चार दिन पहले तहसीलदार मधुकर सिरमौर को आवेदन दिया.
इससे पहले तहसीलदार के पास पांच और आवेदन पहुंचे थे. सभी छह आवेदनों के साथ बनिक परिवार को भी बेटी तूलिका की शादी करने की अनुमति दी गयी. अनुमति देने के दौरान तहसीलदार ने नियमों से संबंधित एक पत्र भी दिया. इसमें कहा गया कि नियमों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्यवाई भी की जा सकती है. कोरोना के इस संकट काल में बेटी तूलिका का विवाह रचाने की औपचारिकता पूरी की गई. परिवार के गिनती के सदस्यों के बीच तूलिका का विवाह पूरा कराया गया. पूरे मोहल्ले में इस तरह की पहली शादी हो रही थी, जब इस मौके पर बैंड-बाजा और बाराती मौजूद नहीं थे.





