कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

कोण्डागांव : मनरेगा से जिंदगी बदलने की जुगत : पर्वतीय ग्राम कुएमारी में अब कुओ से बहेगी विकास की जलधारा

कोण्डागांव – प्रशासन बेहतर जल प्रबंधन और उन्नत कृषि के तालमेल से ग्रामीण होंगे लाभान्वित, मत्स्योत्पादन को भी मिलेगा बढावा – कलेक्टर पानी की कमी दूर करने पांच हजार कुएं निर्माण की कवायद में लगा

कोण्डागांव- रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में गए व्यक्तियों एवं श्रमिकों के वापस अपने निवास जिले में आने की संभावना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति/श्रमिक तथा उनके आने की संभावना संबंधी जानकारी संकलित कर उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र/ग्राम पंचायत की जानकारी संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दो अलग-अलग निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन संलग्न कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के जरिए जिला दण्डाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह शहरी क्षेत्र में आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी एवं नगरपंचायतों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जानकारी संकलित कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के जरिए जिला दण्डाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *