कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

NH-30 पर ट्रक और टैंकर में टक्कर, दो की मौत एक गंभीर

कोंडागांव. नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक और टैंकर की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक ट्रक के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टैंकर में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को शहर से लगे चिखलकुटी के पास जगदलपुर से आ रही ट्रक के सामने अचानक मवेशी आ गए. इन्हें बचाने के लिए जैसे ट्रक चालक ने गाड़ी दूसरी और मोड़ी. उसी दौरान सामने से आ रही टैंकर से भिडंत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की हालात देखने से ही पता चलता है दोनों वाहनों की स्पीड काफी तेज थी. ट्रक में फसे चालक और हेल्पर के शवों को निकालने के लिए पुलिस को क्रेन का सहारा लेना पड़ा.

कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया लॉकडाउन गया था. इस दौरान नेशनल हाईवे में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद थी. एनएच में गाड़ियों के पहिये थमने के बाद एक तरह से सड़क दुर्घटना में कमी आ गई थी. अधिकारियों की मानें तो छोटी मोटी दुर्घटना हुई पर किसी की जान नहीं गई थी. लॉकडाउन हटते वाहनों की आवाजही शुरू होते ही ये बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमे दो लोगों की जान चली गई.

दुर्घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी निकिता तिवारी के साथ सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. साथ ही ट्रक में फसे ड्राइवर और हेल्पर के शवों को निकालने के साथ ही मृतकों का पता लगाने में जुट गई हैं. घटनास्थल पर पहुंची एसडीओपी निकिता तिवारी ने कहा की लॉकडाउन में छुट मिलते ही नेशनल हाईवे में वाहनों  की आवाजाही शुरू हो गई है. इसे देखते हुए भविष्य में इस तरह की बड़ी दुर्घटना न हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *